बॉलीवुड अभिनेत्री मेघना कौशिक बचपन से ही अभिनय की इच्छा रखती थीं। फिल्म ‘नीरजा’ और ‘डोर’ में काम करने के बाद उन्होंने वैब सीरीज ‘लव लस्ट ऐंड कन्फ्यूजन’ में काम किया है। साथ ही, वे एक और थ्रिलर वैब सीरीज और फिल्म में काम कर रही हैं। स्वभाव से नम्र और हंसमुख मेघना को यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा। अभिनय से पहले मेघना एक पत्रकार और मौडल रह चुकी हैं।
नहीं होना पड़ा कास्टिंग काउच का शिकार:
इस संघर्ष के दौरान मेघना को कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा, क्योंकि वे पेशे से पत्रकार रह चुकी हैं। उनका कहना है, ‘‘जब आप किसी से मिलने जाते हैं, तो सामने वाला भी समझता है कि आपका मकसद क्या है? अगर आपने उसे सही तरह से बता दिया तो वह आगे कुछ नहीं कहता। यहां कोई काम जबरदस्ती नहीं होता।’’
मेघना की है ये इच्छा:
मेघना की आमिर खान के साथ फिल्म करने की इच्छा है, क्योंकि वे उनके काम से काफी प्रभावित हैं। अभिनय के क्षेत्र में अंतरंग दृश्य करने में मेघना सहज नहीं, लेकिन अगर करना पड़े तो वे उसे समझ कर ही करना चाहेंगी। यों ही किसी फिल्म या सीरीज में वे इंटिमेट सींस नहीं करना चाहतीं है।
एक टिप्पणी भेजें