# वास्तु विज्ञान के अनुसार घर में नहीं होनी चाहिए यह दस चीजें
विवाह संबंधी इन कामनाओं को पूरा करने के लिए गुरु ग्रह का विशेष पूजन करना चाहिए। हर गुरुवार को शिवलिंग पर हल्दी और चने की दाल अर्पित करें। बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। कुंडली में कुछ विशेष योग बनते हैं। जिनके अध्ययन से विवाह और धन संबंधी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो जाते हैं। यहां जानिए कुंडली के कुछ ऐसे योग जो बताते हैं।
किसी पुरुष को अमीर ससुराल मिलेगा या नहीं यदि किसी लड़के की कुंडली में चतुर्थेश यानी चतुर्थ भाव का स्वामी या द्वितीयेश यानी द्वितीय भाव का स्वामी सप्तम भाव में हो तथा उस पर शुक्र की दृष्टि या शुक्र साथ में हो तो ऐसे लोगों की शादी अमीर घर में होने संभावनाएं रहती हैं।
# बैडरूम में नहीं करें यह पांच गलतियां पति-पत्नी में बढ़ती हैं दूरियां
Raiders vs Buccaneers
जवाब देंहटाएंCardinals vs Panthers
Chargers vs Broncos
Packers vs Falcons
Eagles vs Cowboys
एक टिप्पणी भेजें