# इस शख्स ने ताजमहल को तीन बार और लाल किले को दो बार बेचा था
एनबीपी ने जिस खुंजराब दर्रा पर एटीएम लगाया है वह पाकिस्तान और चीन की सीमा पर स्थित है। यह पाक अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बल्तिस्तान क्षेत्र और चीन द्वारा नियंत्रित शिंजियांग प्रान्त के बीच स्थित है। नेशनल बैंक का मानना है कि इस जगह एटीएम लगाने से यहां से गुजरने वाले यात्रियों को पैसे निकालने में सुविधा होगी।
बैंक के लिए इतनी ऊंचाई पर एटीएम लगाकर ग्राहकों को सुविधा देना आसान नहीं है। यहां पॉवर सप्लाई की समस्या होगी। ऐसे में एटीएम के लिए चौबीस घंटे जेनरेटर की सुविधा उपलब्ध की गई है। यहां पर कड़कड़ाती ठंड की वजह से एटीएस को सिर्फ दिन के समय खुला रखा जाएगा। खुंजराब दर्रे में इस एटीएम की स्थापना करके पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ दिया है।
# सबसे बड़े मुस्लिम देश की करेंसी पर है भगवान गणेश की तस्वीर !
एक टिप्पणी भेजें