धन तेरस: जानिए आपकी राशिनुसार कोनसे रंग का पर्स आपके लिए शुभ होगा...


हमारे देश में धन तेरस अर्थात धन त्रयोदशी पर्व का अत्यंत महत्व माना गया है जिसके साथ पौराणिक ही नहीं अपितु आर्थिक, सामाजिक, धार्मिक मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। कुबेर को धनद या घनाधीश भी कहा जाता है। स्कंद पुराण के अनुसार इसी दिन वैद्य धन्वंतरि का भी अवतार हुआ था। इसी लिए आज धन्वंतरि जयंती भी मनाई जाती है।

अपनाएं ये उपाय जिनसे पर्स रहेगा हमेशा मालामाल

धनतेरस पर बन रहा है इस बार अतिशुभ योग, ग्रह नक्षत्रों के साथ आया है शुक्रवार। ऐसे शुभ दिन लेंगे नया पर्स या हैंड बैग तो मिलेगा दोगुना लाभ।  धनतेरस पर कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें। इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा और धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाएंगी। 

=> मेष, सिंह, वृश्चिक व धनु राशि वाले लाल, पीला, नारंगी या भूरे रंग का पर्स या बैग रखें।

=> वृष, तुला, कर्क वाले सफेद, सिल्वर, गोल्डन, आसमानी।

=> मकर व कुंभ राशि के लोग नीले, काले, ग्रे कलर के हैंड बैग लें।

=> मिथुन तथा कन्या राशि के हरे रंग के पर्स या बैग खरीदें । 

इन 3 कामो को कभी अधूरा नहीं छोड़ना चाहिए नही तो...

Post a Comment

और नया पुराने