क्लब के निदेशक के अनुसार, 'हमने यह क्लब कुछ सालो पहले ही शुरु किया था। यह बाकी क्लबों से काफी भिन्न है।' उन्होंने कहा कि अभी तो यह क्लब ब्रिटेन की राजधानी लंदन और मियामी में स्थित है लेकिन इसकी सफलता को देखते हुए न्यूयॉर्क में भी खोलने पर विचार कर रहे हैं।' वहीं इस क्लब में रोज शाम शामिल होने वाली रेनी ने बताया कि वे बीते 2013 से इस क्लब की मेंबर हैं। क्लब की शुरुआत से अभी तक लगातार आने की वजह से रेनी को निदेशक पैनल में भी शामिल कर दिया गया है।
रेनी ने कहा, 'मैंने यहां आने के बाद पहली बार किसी महिला के साथ चुंबन किया। यह करते हुए काफी नर्वस हो गई थी लेकिन समय के साथ इसमें आनंद आता गया।' बताते चलें कि स्कर्ट क्लब में सिर्फ उन्हीं महिलाओं को ही जाने की इजाजत है जो या तो लेस्बियन हों या उन्हें महिलाओं के साथ संबंध बनाने में रूचि हो।
क्या आप जानते है स्त्रियों में कामोत्तेजना के लक्षण?
शारीरिक संबंधो के दौरान लड़की ने किया ऐसा काम जाना पड़ा जेल..!
शारीरिक संबंध बनाते वक़्त इन 4 पोजीशनो से मिलेगा दोगुना मजा!
एक टिप्पणी भेजें