आपको बात दें कि रविवार 25 सितंबर को रात नौ बजे दिखाए गए एपिसोड में उनके साथी कलाकार कीकू शारदा हाथ में सिगार लिए नजर आए थे, इसी सीन के लिए शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि इस दौरान टीवी पर तंबाकू से जुड़ी चेतावनी तो दिखानी ही चाहिए थी।
कानून शो के पहले और बीच में जागरुकता का वीडियो भी दिखाना जरूरी था। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी इस संबंध में कार्रवाई के लिए जल्द ही सूचना व प्रसारण मंत्रालय को सिफारिश कर सकता है। सूचना व प्रसारण मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से की गई इस शिकायत में कहा गया है कि यह सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद विज्ञापन पर प्रतिबंध के कानून (कोटपा) की धारा पांच का उल्लंघन है।
देखें :
# धार्मिक स्थल पर अश्लील डांस करके फंस गयी यह डांसर
# आकर्षक बॉटम की वजह से दुनिया में मशहूर हो रही है ये लड़की..
# बॉलीवुड की वो 5 हसीनाएँ जिन्हें कपड़े उतारने के बाद भी नहीं मिली कामयाबी
एक टिप्पणी भेजें