हॉटनेस के चक्कर में ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई करीना कपूर!


हॉटनेस के चक्कर में ये क्या कर गयी करीना, देखिए तस्वीरें। हॉट दिखने के लिए एक्ट्रेस क्या कुछ नहीं करती लेकिन कई बार वो इस हॉटनेस कारण हो जाती है ऊप्स मूमेंट का शिकार हो जाती है। जी हां हाल ही में बुधवार रात करीना कपूर खान ने अपनी बुआ रीमा जैन की 60वीं बर्थडे पार्टी अटेंड की। 

इवेंट के लिए उन्होंने बॉटल ग्रीन कलर की साइड कट ड्रैस पहली, जिसमें वे काफी गॉर्जियस लग रही थीं। वेन्यू में पहुंचते ही बेबो ने पति सैफ अली खान के साथ मीडिया के लिए पोज दिए।

अापको बता दें कि बेशक बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती करीना का ड्रैसिंग सेंस शानदार था। लेकिन न चाहते हुए भी वह फैशन ब्लंडर का शिकार हो गईं। हाथ ही पर्स लिए जैसे ही करीना मुड़ी, वैसे ही इस स्लीवकट ड्रैस में उनके अंडरगार्मेंट्स कैमरा में कैद हुए।

देखें : 
लड़को के किस ‘अंग’ की दीवानी है लड़कियां?
..तो इस वजह से लड़कियां बनाती हैं आपस में यौन संबंध
इस सुपरस्टार एक्ट्रेस ने कुत्ते के साथ पोस्ट की न्यूड सेल्फी

Post a Comment

और नया पुराने