अंडरगारमेंट्स पहनकर ये लड़कियां सड़क पर राहगीरों को रोककर उनसे कहने लगी कि हमारे पास कपड़े खरीदने को पैसे नहीं है, प्लीज उन्हें पैसे दे दो। लड़कियां हर गाड़ी वाले से 100 रूबल की मांग करती दिख रही हैं। अंडरगारमेंट्स पहने इन महिलाओं में से एक यह कहती नजर आ रही है कि क्या आपके पास टी-शर्ट के लिए 100 रूबल्स हैं। हम खरीदारी के लिए जा रहे हैं। कृपया हमारी मदद करें।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस स्टंट में 7 महिला शामिल थी। महिलाओं के इस अजीब व्यवहार के पीछे की वजह भी काफी अजीब है। ये सभी महिलाएं एक वर्कशॉप में हिस्सा ले रही थी जिसका मकसद यह सिखाना था कि शादी करने के लिए किस तरह का व्यवहार करना चाहिए।
पढ़े:
यहां स्टूडेंट्स को बिना कपड़े के पढ़ाती हैं टीचर...
संबंध बनाते वक़्त आंखें बंद क्यों करती हैं महिलाएं?
पार्टनर के साथ करे ये काम मचल कर आएगी आपकी बांहों में!
एक टिप्पणी भेजें