अगर विवाह रेखा हुई ऐसी तो टूट सकती है आपकी शादी.....जाने!


कई लोगों के हाथो में विवाह रेखा बेहद अच्छी होने के कारण भी उनका वैवाहिक जीवन ठीक नहीं होता और उनकी शादी टूट जाती है। 

यदि किसी व्यक्ति के दोनों हाथों में विवाह रेखा के आरंभ में दो शाखाएं हों तो उस व्यक्ति की शादी टूटने का भय होता है। साथ ही यदि विवाह रेखा बीच में से टूटी हो तो इसे भी विवाह टूटने का संकेत समझा जाता है।

विवाह रेखा के प्रारंभ में किसी द्वीप के समान चिह्न है तो जीवन साथी का कोई अनैतिक संबंध हो सकता है, लेकिन यदि यही द्वीप का चिह्न विवाह रेखा के अंत में हो तो जीवनसाथी के स्वास्थ्य के लिए बुरा हो सकता है। हस्तरेखा शास्त्र में रेखाओं का अध्ययन गहनता से किया जाना चाहिए। रेखाओं के अध्ययन के साथ ही हाथ में मौजूद कई अन्य चिह्नों के कारण फलादेश बदल भी सकता है।

यह भी पढ़े :  
एक टीवी शो में न्यूड होकर सामने आई यह लड़की...!!
यहां स्टूडेंट्स को बिना कपड़े के पढ़ाती हैं टीचर...
न्यूड होकर मर्दों का इलाज करती हैं ये डॉक्टर 

Post a Comment

और नया पुराने