यह भी पढ़े : बेटे संग बिकिनी में मस्ती करती मलाइका की हॉट फोटोज हुयीं वायरल
उधर, जयपुर ने भी उनके स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिव्यांका के स्वागत में पलकें बिछा दीं गुलाबी शहर ने। जयपुर के जिस होटल में दिव्यांका रुकी हैं, उन्होंने दिव्यांका को एक सरप्राइज दिया। उनके लिए खास तरह की तैयारी की गयी।
होटल के कमरे और बाथरूम को इस तरह से सजाया गया है, कि रोमांटिक फीलिंग बनी रहे, जिसे देख कर खुद दिव्यांका हैरान थीं। वो खुद इस बात से चकित थीं कि होटल मैनेजमेंट ने कितने यूनिक स्टाइल से पूरा कमरा और खासतौर से बाथरूम सजाया, जो उन्हें बेहद पसंद भी आया।
यह भी पढ़े : सनी लियोन है इनके बदन कि फैन
इस बाथरूम के बाथ टब में आईएलयू लिखा देखकर वह काफी खुश हुईं। दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए मैनेजमेंट को इसके लिए थैंक्स कहा है। दिव्यांका की शादी हाल ही में 8 जुलाई को विवेक दहिया से हुई थी।
एक टिप्पणी भेजें