यह भी पढ़े : जिंदा लोगों की भीड़ में भी रहते है भूत-प्रेत ऐसे करें पहचान
अहमदाबाद शहर एक ऐसा स्थान है जहां कई ऐतिहासिक स्मारक है। आधुनिक आकर्षण की कोई कमी नहीं है। अगर आप भी अहमदाबाद घूमने जा रहे है तो लाल दरवाजा जाए तो यहा के लकी रेस्टोरेन्ट में जरूर जाएं। इस अनोखे रेस्टोरेन्ट की खास बात है कि यह कब्रों के बीच बना हुआ है। बता दें कि यह रेस्टोरेंट एक पुराने कब्रिस्तान पर बना हुआ है। जितना अनेखा ये रेस्टोरेन्ट है। उतनी ही अनोखी इसे बनाने की कहानी है।
इस रेस्टोंरेट के मालिक कृषणनन कुट्टी की मानें तो यहां से कब्र हटाने के बजाय यहां इन कब्रों के चारों ओर टेबल और कु्र्सी लगा दिया। आज यह खाना-पीना का एक फेमस जगह हो गई है। कहते है कि ये कब्र उनकी अच्छी किस्मत लेकर आई हैं। इनकी वजह से उनका बिजनेस दिनों दिन बढ़ रहा है।
यह भी पढ़े : सेक्स लाइफ का मजा ख़राब कर सकती हैं ये पांच बातें
स्थानीय लोग बताते है कि यह कब्रें 10 वीं सदी के सूफी संतो की है। यहां पास पर ही एक एक दरगाह है।
कुट्टी का कहना है कि यहां पर लोगों को आने में कोई समस्या नहीं हैं। उन्हें एक नया अनुभव मिलता है। यहां सुबह रेस्टोंरेय खुलते ही सबसे पहले सफाई और इन कब्रों के लिए चादर और फूल चढ़ाए जाते है। यह कब्रे लोहे के रॉड से घिरी हुई हैं।
एक टिप्पणी भेजें