यहां दूल्हा नहीं दुल्हन जाती है फेरे लेने दूल्हे के घर


हिमाचल में ब्याह-शादियों में भले ही एक दिन में लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते हैं, लेकिन शिमला जिले के ठियोग, कोटखाई, चौपाल और ऊपरी क्षेत्रों में आज भी परैणा विवाह का चलन है जिसमें लड़की के घरवालों का एक भी पैसा खर्च नहीं होता। आपको बता दें कि इस प्रथा में दूल्हा नहीं बल्कि दुल्हन सजधज कर अपने होने वाले ससुराल में ब्याह रचाने पहुंचती है। इतना ही नहीं दूल्हे के परिजन ही उसे गाड़ी में लेने आते हैं। 

बताया जा रहा है कि दूल्हे के घर पर ही मंडप सजता है और वहीं सात फेरे होते हैं। दूल्हे के सिर पर न सेहरा होता है और न ही कोई बैंड बाजा। शादी बिलकुल सादे तरीके से होती है। लड़की के माता-पिता न तो अपनी बेटी की शादी में शामिल होते हैं और न ही कन्यादान करते हैं। वे अगले दिन अपने घर से आटा और सब्जियां-दालें और चावल लेकर बेटी के ससुराल जाते हैं। उनके यहां मां अपने हाथ से खाना बनाती है।

बेटी और दामाद को परोसती हैं। शादी समारोह में धाम भी दूल्हा ही देता है। इसके बाद दुल्हन का गृह प्रवेश हो जाता है। वहीं दूसरी ओर यहां तड़क-भड़क के दौर में दुल्हन के परिवार को दहेज, धाम और अन्य खर्चों से बचाने के लिए सदियों से चल आ रही परंपरा आज भी कायम है।शिमला में ऐसी ही हजारों शादियां हो चुकी हैं। हिमाचल के हर क्षेत्र में अपनी-अपनी संस्कृति है। लोग आज भी परैणा विवाह में विश्वास रखते हैं। दुल्हन पक्ष का इसमें कोई पैसा खर्च नहीं होता।

यह भी पढ़े : रोचक जानकारी ॥ +18 लाइफ जानकारी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.

Post a Comment

और नया पुराने