हमारे देश में कई इलाकों में परंपरा के नाम पर ऐसी शादियां सदियों से कराई जा रही हैं। ये शादी पुरे रीती-रिवाजों के साथ की जाती है। सभी प्रकार के रस्मों रिवाजों का ठीक उसी तरह मनाया जाता है जैसे की किसी लड़के और लड़की की शादी करवाई जाती है सभी को निमंत्रण भेजा जाता है और हलवाई भी लगाए जाते है। आपको यकीन नहीं होगा लेकिन इस शादी में रिश्तेदार भी बढ़ चढ़ कर भाग लेते हैं।
ये शादी कराए जाने के पीछे जो तर्क हैं वो तो और भी अजीब हैं ऐसा कहा जाता है कि अगर बच्चे के ऊपर किसी बुरी आत्मा या भूत-प्रेत का साया हो तो उसे दूर भगाने के लिए ये शादी करवाई जाती है। इसके साथ ही जो दूसरा तर्क दिया जाता है वो तो और भी अजीब है। ऐसा कहा बच्ची के ऊपर क दांत जल्दी से न आएं तो उसपे भूत का साया माना जाता है। उसके इस दोष को दूर करने के लिए कुत्ते के साथ शादी करवानी पड़ती है। माना जाता है कि वो कुत्ता उस लड़की को बुरे साए से बचाए रखेगा और उसे किसी तरह की नजर नहीं लगेगी।
कई इलाकों में तो ये परंपरा हद ही पार कर जाती है। यहाँ बताया जाता है, यदि लड़की या लड़के की जन्म कुण्डली में किसी तरह का दोष हो तो कुत्ते से शादी कराई जाती है । इससे उनकी जन्म कुण्डली के सभी दोष दूर हो जाते है। यहा छोटी उम्र में नही 18 -20 साल की उम्र में कुत्ते के साथ शादी कराई जाती है।
यह भी पढ़े : रोचक जानकारी ॥ +18 लाइफ जानकारी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
http://biographydisc.com
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें