इन जगह पे लड़कियो को बिना कपड़ों के घूमने की है आजादी


दुनियाभर में पुरुषों को कुछ भी करने की आजादी होती हैं। उदाहरण के तौर पर वह कहीं भी आसानी से अपनी टी-शर्ट उतार कर घूम सकते हैं लेकिन अगर यहीं काम महिलाएं करें तो उन्हें तरह-तरह की बातें की जाती है। यहां तक कि कई देशों में ऐसी हरकतें करने पर महिलाओं को कड़ी सजा देने का प्रावधान है लेकिन बावजूद इसके कई देशों में महिलाएं बेझिझक टॉप उतार कर घूम सकती हैं। शायद आप इसके बारे में पहले जानते न हो लेकिन वहां महिलाओं को टॉपलेस होकर घूमने की आजादी है। उन्होंने ऐसे कानून हाल ही में ही लागू किए हैं जिसके चलते उन्हें अपनी मर्जी से कपडे उतारकर घूमने की पूरी आजादी है। ये है वो 12 देश यहाँ महिलाये को टॉपलेस होने की आजादी दी गई है..... 

1. कैलिफोर्निया
2. कोलोरैडो
3. जॉर्जिया
4. हवाई
5. मोन्टाना
6. न्यू मैक्सिको
7. न्यूयॉर्क
8. नॉर्थ कैलिफोर्निया
9. नॉ‌र्थ डेकोटा
10. साउथ डैकोटा
11.टैक्सास
12. वेस्ट वर्जिनिया


Post a Comment

और नया पुराने