
जब ये महिलाएं स्वांग रच कर रात्रि में सड़क पर निकलती हैं तो रास्ते में जहाँ भी पुरुष नजर आता है, उसे बेंत से पीटती हैं। मेले में भारी भीड़ के बीच में वो पुरुष चाहे पुलिस, प्रशासन के व्यक्ति भी क्यों न हों, डंडे की मार से भागते नजर आते हैं। इस मेले में बेंत की मार से पिटा कोई भी पुरुष इसे बुरा नहीं मानता है।
मजे की बात तो यह है कि लड़के मार खाने के लिए उतवाले भी रहते हैं। इसका कारण एक अजब गजब मान्यता है। कहते हैं कि जो व्यक्ति बेंत की मार खाता है उसकी शादी जल्दी हो जाती है।
यह भी पढ़े : रोचक जानकारी ॥ +18 लाइफ जानकारी
अन्य पोस्ट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर ज्वॉइन करें.
एक टिप्पणी भेजें