1. पुरुष जब भी महिलाओं से बात करें तो ध्यान दें कि ऐसा कुछ भी ना बोलें जिससे महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचे।
2. शादी शुदा मर्दों को ध्यान रखना चाहिए कि महिलाएं अगर खुश हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उनका मूड सेक्स करने का है।
3. महिलाएं बहुत संवेदनशील होती हैं, अतः पुरुषों को उनकी संवेदनशीलता का ध्यान रखना चाहिए।
4. महिलाओं को बातें करने का शौक होता है, उनसे जितनी भी बातें करो वह कभी नहीं थकतीं।
5. महिलाओं के दोस्तों के साथ भी आप शिष्टता से बर्ताव करें।
6. मौका मिले तो आप महिलाओं की जगह खुद खाना बनाएं।
7. अगर महिलाओं के साथ घूमने जाना है तो गाड़ी को तेज़ नहीं चलाना चाहिए।
8. कभी महिलाओं को अपने से नीचे ना समझें।
9. उन्हें दिल से प्यार करे। उनकी छोटी - छोटी बातो पे ध्यान न दे ।
10. और अंतिम बात खास तौर से ध्यान रहे कि महिलाओं से कभी झूठ न बोलें।
यह भी पढ़ें :
रोचक खबरों के लिये Click करे ।
फ़िल्मी खबरों के लिये Click करे ।
एक टिप्पणी भेजें