पिछले साल एश्ले मैडिसन के एक सर्वे से हैरान करने वाले आंकड़े मिले। भारत में 76 फीसदी महिलाएं और 61 फीसदी पुरुष बेवफाई किए जाने को अब पाप नहीं मानते। यह सर्वे 75,321 लोगों पर किया गया। दस शहरों से लिए गए इस सैंपल में 80 फीसदी शादीशुदा हैं। इस सर्वे के मुताबिक 81 फीसदी पुरुषों और 68 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि विवाहेतर संबंधों का उनकी शादी पर अच्छा असर पड़ा। इनमें 80 फीसदी लोगों ने अरेंजड मैरेज किया था। जिन लोगों को सर्वे के लिए चुना गया उसमें पुरुषों की औसत आयु 45 जबकि औरतों की 31 साल थी।
दिनचस्प बात यह है कि पिछले साल फरवरी में जब यह डेटिंग वेबसाइट पहले ही दिन दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र से 50,000 भारतीय महिलाओं ने इस वेबसाइट पर साइन इन किया। वेबसाइट पर आए कुल साइन-अप में से महिलाओं की संख्या आधे से ज्यादा रही।
एक टिप्पणी भेजें