यह भी पढ़े : महिलाओं की चाल खोलती है उनकी सेक्स लाइफ के राज
मीडिया रपट ने यौन स्वास्थ्य शिक्षक और मशहूर किताब 'बिकाउज आइ फील गुड' के लेखक डेब्बी हर्बेनिक के हवाले से कहा कि सुबह के यौन संबंध से रोग प्रतिरक्षा प्रणाली में इजाफा होता है। इससे आप दिन भर खुद को तरोताजा महसूस करते हैं। हर्बेनिक के मुताबिक, यौन संबंध के दौरान कुछ ऐसे रसायन स्रावित होते हैं, जो शरीर में एस्ट्रोजन का स्तर बढ़ाते हैं, जिससे आपकी त्वचा और बाल स्वस्थ और मजबूत होते हैं।
हर्बेनिक कहते हैं कि यौन संबंध इम्यूनोग्लोबुलिन ए (आईजी ए) के स्तर को बढ़ाता है, जो रोगों से लड़ने में सहायक है। एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरॉन के स्तर में वृद्धि से आप हमेशा जवान दिखते हैं।
यह भी पढ़ें : लोगो ने माना घर की बजाय यहां मिलता है सेक्स का चरम सुख
एक टिप्पणी भेजें