आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए है तो रविवार को ये काम करने से बन सकते हैं अमीर


अगर आप अपनी आर्थिक परेशानियों से तंग आ गए है। लाख कोशिशों के बावजूद हाथ पैसा रुक नहीं रहा है और समाज में लोग आपको सम्‍मान की दृष्‍ट‍ि से नहीं देखते तो रविवार को किया गया ये उपाय आपको धन और सम्‍मान दोनों दिला सकता है। रविवार को सूर्य का दिन माना जाता है सूर्य देव यश और वैभव के देवता हैं। इनकी पूजा कर धन-धान्‍य, सुख-समृद्ध‍ि हासिल की जा सकती है।

जानिये क्‍या है वो उपाय

रविवार की रात सोते समय एक गिलास दूध भरकर अपने सिरहाने रखें और सो जाएं। गिलास रखते हुए इस बात का ख्‍याल रखें कि नींद में आपके हाथ से दूध गिरे नहीं। यह अशुभ माना जाता है। 

सुबह उठकर नहाने के बाद इस दूध को ले जाकर किसी बबूल के पेड़ की जड़ में डाल दें। हर रविवार को यह उपाय करने से आपकी आर्थ‍िक परेशानी दूर हो जाएगी और आपको सुख-समृद्ध‍ि हासिल होगी।

Post a Comment

और नया पुराने