गोल्डन ड्रेस में मलाइका अरोड़ा की लेटेस्ट फोटो हुई वायरल, देखें Photos


 बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने गॉर्जियस लुक से फैन्स को दीवाना बनाती नजर आती हैं। 


इसी बीच मलाइका ने फुल-स्लीव, प्लीटेड फ्लेयर्ड प्लंजिंग वी-नेकलाइन गाउन में अपनी एक बार फिर धमाल मचा दिया है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनका ये अवतार।


मलाइका के इस मल्टीकलर्ड में पिंक, लैवेंडर, सी ग्रीन, सिल्वर, गोल्डन, पन्ना जैसे अन्य धातु के रंग थे जो काफी आकर्षक लग रहे थे। 


मलाइका ने इस दौरान डिजाइनर जेमी मालौफ के फॉल विंटर 2021 कलेक्शन की प्लीटेड बटरफ्लाई स्लीव्स ड्रेस पहनी थी।


इस स्टाइलिश और हैरान कर देने वाले गाउन की कीमत $ 4,650 (लगभग 3,39,000) रुपए थी, लेकि अब इसकी कीमत $ 2,325 (लगभग 1,69,000) रुपए तक गिर गई है।


इस दौरान मलाइका खुले बालों में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस ड्रेस के साथ मलाइका ने सोने के कंगन और सोने के बड़े छल्ले के साथ पेयर किया, उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए स्ट्रैपी गोल्ड स्टिलेटोस पहना था।

Post a Comment

और नया पुराने