जेम्स एंडरसन ने तोड़ा अनिल कुंबले का बड़ा रिकॉर्ड, हासिल किया यह खास मुकाम


 इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शुक्रवार को भारत के दिग्गज अनिल कुंबले के 619 विकेटों को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए। एंडरसन ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन केएल राहुल (84) को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर यह उपलब्धि हासिल की।


अब उनसे अधिक विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) और आस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) के नाम पर दर्ज हैं। एंडरसन ने 2003 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और वह अपना 163वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। वह सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। 


सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
800 विकेट- मुथैया मुरलीधरन
708 विकेट- शेन वार्न 
620 विकेट- जेम्स एंडरसन (खबर लिखे जाने तक) 
619 विकेट- अनिल कुंबले 
563 विकेट- ग्लेन मैक्सवेल 

Post a Comment

और नया पुराने