लार्ड्स में मो. शमी ने करी ऐसी बल्लेबाजी की बन गया बेहद खास रिकॉर्ड

 
शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का ऐसा जलवा दिखाया कि, सभी हैरान रह गए। शायद ही किसी ने उम्मीद की थी कि, वो इस तरह की पारी खेलकर टीम इंडिया को भारी मुसीबत से बाहर निकाल लेंगे। शमी ने ना सिर्फ धैर्य से अपनी पारी को आगे बढ़ाया बल्कि बीच-बीच में आक्रामक खेल का प्रदर्शन भी किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया वो भी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ और वो भी छक्का लगाकर। शमी की ये पारी सही मायने में एतिहासिक है और इस पारी के दम पर उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। 


मो. शमी ने भारत के लिए लार्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मैदान पर टेस्ट में भारत की तरफ से 9वें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड इससे पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम पर था। भुवी ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 में 52 रन की पारी खेली थी। अब शमी भुवी से आगे निकल गए हैं और 56 रन की पारी खेली। उन्होंने 57 गेंद पर अपने 50 रन 5 चौके व एक छक्के की मदद से पूरे किए जबकि पूरी पारी में 6 चौके व एक छक्के की मदद से 56 रन बनाए। 


लार्ड्स में टेस्ट में नौवें नंबर पर भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
मो. शमी- 56 रन 2021
भुवनेश्वर कुमार- 52 रन (2014)
अमर सिंह- 51 रन (1932)

Post a Comment

और नया पुराने