दरअसल खबर इस तरह की सामने आ रही है कि इस बार आईपीएल में दर्शकों को भी स्टेडियम में आकर मैच देखने की परमीशन दी जा सकती है। हालांकि इसके लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे और हो सकता है कि कुछ सीमित संख्या में ही दर्शकों को एंट्री दी जाए। इस बीच इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि आईपीएल के दूसरे फेज के लिए बीसीसीआई ने करीब 46 पेज की एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि मैच के दौरान अगर कोई बल्लेबाज छक्का मारता है तो उस गेंद को दोबार इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। उसकी जगह नई गेंद लाई जाएगी और मैच उसी से होगा। मैच में जितने भी छक्के लगेंगे, हर बार नई गेंद लाई जाएगी। माना जा रहा है कि ये नियम इसलिए लाया गया है कि दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री होगी तो जब गेंद स्टैंड्स में जाकर गिरेगी तो कोई न कोई दर्शक उसे छुएगा जरूर और वही गेंद फिर गेंदबाज और बाकी खिलाड़ी छुएंगे तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। इससे पहले जब भारत में आईपीएल हो रहा था, तभी सभी खिलाड़ी बायोबबल में थे, लेकिन इसके बाद भी कुछ खिलाड़ी और बाकी स्टाफ कोरोना के संक्रमण से घिर गए थे, इसीलिए आईपीएल को सस्पेंड कर दिया गया था। इस बार बीसीसीआई फूंक फूंकर कदम रख रहा है, ताकि कहीं से भी कोई गड़बड़ी न हो।
बता दें कि आईपीएल का पहला मैच 19 सितंबर को होगा और इसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मैच यूएई के तीन स्टेडियम शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे। इससे पहले जब कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 2020 का आयोजन भी यूएई में हुआ था, तब भी इन्हीं तीन स्टेडियम पर मैच खेले गए थे। इसके बाद ही तुरंत टी20 विश्व कप शुरू हो जाएगा। बता दें कि दस अगस्त के बाद कभी भी टीमें यूएई के लिए रवानगी डालना शुरू कर देंगी। वहीं इंग्लैंड में खेल रहे टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे इंग्लैंड से विशेष विमान से यूएई पहुंचेंगे।
एक टिप्पणी भेजें