अपनी मनोकामना के अनुसार चढाएं शिवलिंग पर फूल, जल्द पूरी होगी आपकी इच्छा

 
सावन का महीना जारी हैं और हर तरफ शिव के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। मंदिरों में शिव की पूजा की जा रही हैं और मनाकोमना पूर्ती की कामना की जा रही हैं। शिवलिंग की पूजा में कई चीजें अर्पित की जाती हैं। खासतौर से शिवलिंग की पूजा में फूलों का इस्तेमाल किया जाता हैं जो कि भगवान शिव को अतिप्रिय हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इच्छित मनोकामना की पूर्ती के लिए चढ़ाए जाते हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- भगवान शिव की बिल्वपत्र से पूजा करने से सभी संकट दूर होते हैं।

- दूर्वा से पूजन करने से दीर्घ आयु की प्राप्ति होती है।

- हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर जीवन में सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।


- चमेली का फूल चढ़ाने से वाहन एवं सभी सुख समृद्धि प्राप्त होते हैं।

- धतूरे से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रौशन करता है।

- आंकड़े के फूल से पूजन, श्रृंगार करने से स्वयं को भोग एवं मोक्ष, तथा पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

- अलसी के फूलों से पूजन करने से मनुष्य सभी देवताओं का प्रिय हो जाता है।

- शमी पत्रों (पत्तों) से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।

- कनेर के फूलों से शिव पूजन करने से नए वस्त्रों की प्राप्ति होती हैं।


- लाल डंठलवाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।

- बेला के फूल से पूजन करने पर मनचाहा, सुंदर जीवनसाथी मिलता है।

- जूही के फूल से पूजन करने से घर कारोबार में धन धान्य की कोई कमी नहीं होती है।

Post a Comment

और नया पुराने