केरल हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा- कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 84 दिनों का इंतजार क्यों?


कोविशील्ड टीके के दो खुराकों के बीच 84 दिन के अंतराल को लेकर केरल हाईकोर्ट ने केन्द्र से जवाब मांगा है। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच 84 दिन का अंतराल टीके की उपलब्धता पर आधारित है या उसकी प्रभावकारिता पर।


न्यायाधीश ने यह भी कहा कि यदि अंतराल का कारण टीका के प्रभावी होने से जुड़ा है, तो वह ‘चिंतित’ हैं क्योंकि उन्हें दूसरी खुराक पहली खुराक दिए जाने के 4-6 सप्ताह के भीतर दे दी गई थी। अदालत ने कहा कि अगर अंतराल का कारण उपलब्धता है, तो जो लोग इसे खरीदने में सक्षम हैं, जैसे कि किटेक्स, तो उन्हें मौजूदा प्रोटोकॉल के अनुरूप 84 दिनों तक इंतजार किए बिना दूसरी खुराक लेने की अनुमति दी जानी चाहिए।


अदालत ने कहा कि यदि प्रभावकारिता कारण है तो इसके समर्थन में वैज्ञानिक आंकड़े भी दिए जाने चाहिए। केंद्र के वकील ने निर्देश लेने के लिए बृहस्पतिवार तक का समय मांगा, जिसके बाद अदालत ने मामले को 26 अगस्त को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया। अब इसी दिन केंद्र का जवाब के बाद कोर्ट इस मामले पर कोई फैसला दे सकती है।

Post a Comment

और नया पुराने