टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

 
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज यानी गुरुवार रात 8 बजे से खेला जाएगा। श्रीलंका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। भारत को अगर इस सीरीज पर कब्जा करना है, तो निर्णायक टी-20 मैच हर हाल में जीतना होगा।


तीसरे टी-20 मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल, इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी का खेलना संदिग्ध है। सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में अब उनकी जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना है। अर्शदीप सिंह IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हैं। अर्शदीप बेहतरीन गेंदबाजी करने में माहिर हैं। टीम इंडिया के पांच नेट बॉलर्स श्रीलंका दौरे पर हैं, उनमें अर्शदीप सिंह, ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, साई किशोर और सिमरजीत सिंह का नाम शामिल है।


नवदीप सैनी के आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में नहीं खेलने पर उनकी जगह इन पांच में से किसी एक को टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू का मौका मिल सकता है। अर्शदीप ने IPL में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि इससे पहले दूसरे टी-20 मैच में देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया ने डेब्यू किया था।

Post a Comment

और नया पुराने