रणवीर सिंह का फिर दिखा अतरंगी फैशन, स्टाइल देखकर फैंस ही नहीं सेलिब्रिटीज भी हुईं दंग!

 
बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर रणवीर सिंह अपने फैशन स्टेटमेंट्स और स्टाइल से अक्सर लोगों को हैरान करते नजर आते हैं। कई दफा अवॉर्ड इवेंट्स और पब्लिक आउटिंग्स के दौरान रणवीर का अंदाज देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं। हाल ही में पद्मावत एक्टर ने अपना नया फोटोशूट कराया जिसमें उनका हटके और यूनिक अंदाज देखकर हर कोई दंग है।


रणवीर ने अमेरिकी एक्टर और सिंगर जेरेड लेटो के स्टाइल में ढलकर अपनी मजेदार फोटोज  इंटरनेट पर पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वो काला चश्मा, लंबे बाल, ब्लू जैकेट, रेड हैट और गले में चैन पहने हुए नजर आए। अपनी फोटो को शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा, "अलेस्सांद्रो, मेरे प्यारे।"


रणवीर की इन तस्वीरों को देखने के बाद न सिर्फ उनके फैंस बल्कि सेलिब्रिटीज भी हैरान रह गए। आलिया भट्ट ने इसपर कमेंट करते हुए, "ओह! ओह! ओह!!!"। यशराज फिल्म्स की कास्टिंग डायरेक्टर ने कमेंट करते हुए लिखा, "हमारे पूर्वजों को गर्व होगा।" इसी के साथ हिमेश रेशमिया, जैकलीन फर्नांडिस, अर्जुन कपूर समेत कई सारे सेलिब्रिटीज ने कमेंट करते हुए उनके स्टाइल की तारीफ की।


बात करें वर्क फ्रंट की तो रणवीर जल्द ही दीपिका पादुकोण के साथ कबीर खान की फिल्म '83' में नजर आएंगे। इसके अलवा वो जयेश भाई जोरदार और सिर्कस में नजर आएंगे। साथ ही वो अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।

Post a Comment

और नया पुराने