रसोई घर में मौजूद ये सामान कम कर सकते हैं डैंड्रफ, आज ही करें ट्राय


डैंड्रफ एक ऐसी हेयर प्रॉब्लम जिससे लोगों को कभी न कभी जरूर दो-चार होना पड़ा है। कई बार काले या गहरे रंग के कपड़े पहनने पर कंधों पर सफेद-सफेद डैंड्रफ दिखने लगते हैं तो इससे कई लोगों को शर्मिंदगी होती है। डैंड्रफ की वजह से हेयर फॉल की परेशानी देखने को मिलती है। रूसी की वजह से बालों को चिकनाई कम हो जाती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि ड्राय स्कैल्प, फंगल इंफेक्शन, खराब खानपान और तनाव के कारण डैंड्रफ की परेशानी होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कुछ किचन सामग्री इस परेशानी को कम करने में सहायक होता है –


नारियल तेल: नारियल तेल में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं जो डैंड्रफ की परेशानी को कम करने में सहायक होता है। इस तेल में मौजूद तत्व बालों को चमकदार और सॉफ्ट बनाता है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोगों को सप्ताह में एक दिन नारियल तेल से चंपी करनी चाहिए।


सेब का सिरका: सेब का सिरका बालों से रूसी हटाने में मददगार साबित होता है। ऐप्पल साइडर विनेगर का नेचर एसिडिक होता है जो बालों के pH वैल्यू को कम करने में मददगार है। इससे बाल हेल्दी, शाईनी और स्ट्रॉन्ग होते हैं। इनकी मदद से डैंड्रफ को कम करना भी आसान हो जाता है। आधा चम्मच सेब का सिरका और एक कप ठंडे पानी को अच्छे से मिलाएं। बालों को शैम्पू करके इस क्लींजर का इस्तेमाल करें, पहले हल्के हाथों से इसे बालों व स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। कुछ मिनटों तक बालों में लगे रहने दें फिर धो लें।


हल्दी, शहद और दूध: हल्दी, शहद और दूध को समान अनुपात में लें और फिर अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद धीरे से स्कैल्प पर मालिश करें और कुछ समय बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह से धो लें। आप इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।


नींबू का रस: नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है जो उन फंगस को दूर करता है जिनसे डैंड्रफ का खतरा बढ़ता है। साथ ही, एसिडिक नेचर होने के कारण पीएच लेवल बेहतर रहता है। 1 चम्मच नींबू के रस को एक कप पानी में मिलाएं। अब इस मिश्रण से बाल धोएं।

Post a Comment

और नया पुराने