सेब का सिरका: सेब का सिरका बालों से रूसी हटाने में मददगार साबित होता है। ऐप्पल साइडर विनेगर का नेचर एसिडिक होता है जो बालों के pH वैल्यू को कम करने में मददगार है। इससे बाल हेल्दी, शाईनी और स्ट्रॉन्ग होते हैं। इनकी मदद से डैंड्रफ को कम करना भी आसान हो जाता है। आधा चम्मच सेब का सिरका और एक कप ठंडे पानी को अच्छे से मिलाएं। बालों को शैम्पू करके इस क्लींजर का इस्तेमाल करें, पहले हल्के हाथों से इसे बालों व स्कैल्प पर लगाएं और मसाज करें। कुछ मिनटों तक बालों में लगे रहने दें फिर धो लें।
हल्दी, शहद और दूध: हल्दी, शहद और दूध को समान अनुपात में लें और फिर अच्छे से मिलाएं। फिर इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं। इसके बाद धीरे से स्कैल्प पर मालिश करें और कुछ समय बाद अपने बालों को माइल्ड शैम्पू से अच्छी तरह से धो लें। आप इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
नींबू का रस: नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है जो उन फंगस को दूर करता है जिनसे डैंड्रफ का खतरा बढ़ता है। साथ ही, एसिडिक नेचर होने के कारण पीएच लेवल बेहतर रहता है। 1 चम्मच नींबू के रस को एक कप पानी में मिलाएं। अब इस मिश्रण से बाल धोएं।
एक टिप्पणी भेजें