कहा जाता है कि वह मानते हैं कि जिस काम में 786 शामिल किया जाता है उसके होने में अल्लाह की पूरी मर्जी होती है और उसे काम को होने से कोई नहीं रोक सकता है। कहते हैं इस्लाम धर्म को मानने वाले मकान का नंबर, मोबाइल का नंबर या गाड़ी का नंबर 786 ही लेने की कोशिश करते हैं क्योंकि यह अंक बहुत ख़ास माना जाता है और होता भी है। वहीं अगर उन्हें यह नंबर नहीं मिलता तो वे इसे अपनी गाड़ी या मकान पर गुदवा भी देते हैं ताकि सब अच्छा हो।
आप सभी को बता दें कि अंक ज्योतिष के अनुसार 786 को परस्पर जोड़ने पर (7+8+6=21) 21 प्राप्त होता है और यदि 21 को भी परस्पर जोड़ा जाए तो 3 प्राप्त होता है। आप सभी को बता दें कि तीन को सभी धर्मों में शुभ अंक माना जाता है यही कारण है कि यह इस्लाम में भी शुभ माना जाता है।
एक टिप्पणी भेजें