नुसरत ने अपनी मॉर्निंग फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। व्हाइट कलर की टीशर्ट और गॉगल पहने नुसरत काफी फ्रेश नजर आ रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा 'Stun the Sun' साथ में हैशटैग डाला पॉजिटिव वाइब, वीकेंड। फोटो में नुसरत ने जो गॉगल लगाए हुए हैं उनपर तस्वीर क्लिक करने वाले की परछाई नजर आ रही है जिसे लेकर यूजर्स तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।
नुसरत को इंस्टाग्राम पर 2.6 मिलियन (26 लाख) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। जबकि ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स की संख्या आठ लाख 34 हजार से ज्यादा है। नुसरत ने बंगाली फिल्म ‘शोत्रु’ से डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने ‘खोका 420’, ‘जमाई 420’, ‘हर हर ब्योमकेश’, ‘पावर’, ‘जुल्फीकार’ और ‘आमी जे के तोमार’ सहित अन्य फिल्में कीं।
एक टिप्पणी भेजें