राजीव शुक्ला ने कहा कि हमने विदेशी खिलाड़ियों को मामले पर भी बात की है। हमारा मुख्य मकसद है कि आईपीएल के इस सीजन को पूरा करें। हमें इस बीच में नहीं छोड़ सकते। इसलिए जो भी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं तो वह ठीक हैं और जो उपलब्ध नहीं है तो उनके लिए इसके लिए टूर्नामेंट को रोका नहीं जा सकता। इसमें भारतीय खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी दोनों शामिल हैं लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ी नहीं है। टीम फ्रेंचाईजी जरूर दूसरे खिलाड़ियों की तरफ जाएगी जो उपलब्ध होंगे। हम उन्ही खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट खेलेंगे।
राजीव शुक्ला ने यूएई में दर्शकों के स्टेडियम में मैच देखने पर कहा कि समस्या सिर्फ यही है कि दर्शकों को लेकर कि क्या उन्हेें अनुमति दी जाए और या फिर नहीं। इसके बारे में हम बात करेंगे। हम वैसा ही करेंगे जैसा यूएई के अधिकारी फैसला करेंगे। अगर वह कहते हैं कि हम कुछ प्रतिशत दर्शकों के साथ करा लें तो हम उसके लिए भी तैयार है। अगर वह बिना दर्शको के कहते हैं तो हमें उसके लिए भी कोई समस्या नहीं है।
आईपीएल तारीखों को लेकर राजीव शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल कुछ दिनों में आ जाएंगे। हम इस पर क्रिकेट बोर्ड के साथ और अन्य अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। शेड्यूल तैयार हो चुका है तो इसलिए टूर्नामेंट अच्छे से हो पाएगा जैसा कि पिछले साल हुआ था। इसके साथ ही यूएई में जो भी कोरोना प्रोटोकॉल होंगे उसे पूरी तरह से निभाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें