सनी देओल के फैन का ऑटो रिक्शा अनोखा, वॉयरल वीडियो देखकर हैरान रह जायेगे आप!



बॉलीवुड हस्त‍ियों के उनके फैंस अक्सर अपना प्यार दिखाने के लिए कुछ अलग करने की जुगत में रहते हैं। कभी कोई खास तोहफा अपने पंसदीदा सेलेब्र‍िटी को भेजता है या फिर खुद उनके पास किसी तरह पहुंच जाता है। सेलेब्र‍िटीज के लिए लोगों की दीवानगी कोई नई नहीं है। एक शख्स ने भी अभिनेता सनी देओल के लिए अपना प्यार दिखाने के लिए कुछ ऐसा ही अलग किया जिसे बॉबी देओल भी देखते ही रह गए। लॉकडाउन के बीच एक फैन ऑटो लेकर सनी देओल से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा।

सनी देओल ऑफिस में नहीं थे लेकिन उनके छोटे भाई और बॉलीवुड एक्टर ने उस फैन को निराश नहीं लौटाया और खुद उससे मिलने के लिए बाहर आए। उस शख्स का ऑटो देखकर बॉबी देओल भी हैरान रह गए।

शख्स ने ऑटो के चारों तरफ सनी देओल की फोटो लगाई हुई थी। इतना ही नहीं सनी देओल के फैन का ऑटो वाई-फाई, वॉश बेस‍िन, पौधे से लैस था जो दूसरे ऑटो से काफी अलग और शानदार नजर आ रहा था। इस ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बॉबी देओल थम्सअप का इशारा कर उस ऑटो वाले की तारीफ करते भी नजर आ रहे हैं।

Post a Comment

और नया पुराने