राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16,815 संक्रमित मिलने के साथ ही 155 की मौत हुई। सबसे ज्यादा 3301 संक्रमित जयपुर जिले में मिले, यहां मृतकों की संख्या 43 रही। दूसरे नंबर पर जोधपुर जिला रहा, यहां 1401 संक्रमित मिले, वहीं 20 की मौत हुई। उदयपुर में 1452 पॉजिटिव केस मिले और 19 की मौत हुई। प्रदेश के सभी 33 जिलों में संक्रमित मिले हैं।
वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 96 हजार 683 है। बुधवार को 17022 लोग स्वस्थ हुए। बुधवार का दिन बढ़ते संक्रमण के बीच राहत भरा रहा। करीब दो माह बाद प्रतिदिन आने वाली कोरोना रिपोर्ट में ठीक हुए मरीजों की संख्या पॉजिटिव केसों से अधिक रही।
जानकारी के अनुसार पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई हैं। पिछले तीन दिनों का आंकड़ा देखे तो प्रदेश में सोमवार को 17,296, मंगलवार को 16974 और आज (बुधवार) को 16815 नए मामले सामने आए हैं। जिन्हे देखकर साफ पता चलता है कि पिछले तीन दिनों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है। यह राजस्थान प्रशासन के साथ-साथ आमजन के लिए भी खुशी की बात हैं।
एक टिप्पणी भेजें