राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17155 नए मामले सामने आए, 10034 रिकवर हुए और 155 मौतें हुईं हैं। सक्रिय मामले 1,76,485 हैं। कुल 4,17,277 रिकवर हुए। कोरोना से अब तक प्रदेश में 4239 लोगों की मौत हुई है। इससे पहले वीरवार को प्रदेश में कोरोना के 17269 पॉजिटिव केस मिलने के साथ ही 158 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में 10,964 मरीज स्वस्थ हुए। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या एक लाख 69 हजार 519 है। प्रदेश में अब तक कुल पांच लाख 80 हजार 846 संक्रमित मिले, वहीं कुल 4084 लोगों की मौत हुई।
चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि सरकार को कोरोना के संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने और आमजन को बचाने के लिए अगले 15 दिन कड़े कदम उठाने से भी नहीं चूकेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 3 मई तक जनअनुशासन पखवाड़ा चल रहा है. सरकार प्रतिदिन इसकी समीक्षा भी कर रही है। आमजन गृह विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना से ही कोरोना से बचाव संभव है।
सरकार ने दवाओं और ऑक्सीजन को लेकर जो अनुमान लगाए थे, उससे कहीं ज्यादा जरूरत पड़ रही है। पहली लहर के दौरान पिछले साल सितंबर से नवंबर तक कोरोना पीक पर था, तब तीनों महीनों में ऑक्सीजन की खपत 3810 मैट्रिक टन हुई थी, लेकिन दूसरी लहर में अप्रैल में अब तक 3000 मैट्रिक टन से ज्यादा खपत हो चुकी है। सरकार का अनुमान अप्रैल में 2740 मैट्रिक टन का था। चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि तीन माह पहले प्रतिदिन 6500 सिलेंडर खपत प्रतिदिन थी, जो अब बढ़कर 31 हजार 425 सिलेंडर प्रतिदिन हो गई। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में प्रतिदिन 10 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत होगी।
एक टिप्पणी भेजें