केएल राहुल के बर्थडे पर अथिया शेट्टी ने शेयर की मस्ती भरी तस्वीरें, देखें


 टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल 18 अप्रैल अपना 29वां जन्मदिन मनाया। ऐसे में उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। ऐसे में केएल राहुल की खास दोस्त और रूमर्ड गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी ने भी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने राहुल के साथ कई फनी तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें दोनों की जोड़ी देखते ही बन रही है। अथिया ने अपने इंस्टा पर राहुल संग 2 तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों की शेयर करने के साथ अथिया ने लिखा कि आपके लिए आभारी हूं। जन्मदिन मुबारक हो।



अथिया ही नहीं बल्कि उनके भाई अहान शेट्टी ने भी केएल राहुल को जन्मदिन की बधाई देते हुए फोटो शेयर की है। जिसमें ये दोनों एअरपोर्ट पर वॉक करते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दे कि मीडिया में अथिया शेट्टी और केएल राहुल को लेकर एक लंबे समय से चर्चा रही है। लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। हालांकि ये दोनों अपनी तस्वीरें शेयर करने से पीछे नहीं रहते हैं।


आपको बता दे कि केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक में हुआ था। वो इन दिनों आईपीएल के नए सीजन में पंजाब टीम में बतौर कप्तान के रूप में दिखाई दे रहे हैं। उनकी टीम 1 जीत और 1 हार के साथ पॉइंट टेबल में 7वें नंबर है।

Post a Comment

और नया पुराने