कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, बनाए कई रिकॉर्ड


आईपीएल 2021 में गुरुवार 29 अप्रैल की रात दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार रही। खास तौर पर युवा ओपनर पृथ्वी शॉ के लिए तो बेहद जबरदस्त। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहमदाबाद में रनों की बौछार कर दी। पहले ओवर से लेकर 16वें ओवर में आउट होने तक शॉ के बल्ले से जमकर बाउंड्री बरसीं। शॉ ने कोलकाता के गेंदबाजों की बुरी तरह धज्जिया उड़ाईं और सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक ठोक डाला, जो इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। इसके साथ ही शॉ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वह हमेशा मैदान में बल्ले से आग उगलते रहेंगे।

सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, KKR को फिर धोया


पारी के 8वें ओवर की पहली गेंद पर ही पृथ्वी शॉ ने एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। शॉ ने सिर्फ 18 गेंदों में ही ये अर्धशतक जमाया, जो इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है। शॉ ने इस मुकाम तक पहुंचने में 9 चौके और एक छक्का जमाया। ये पहला मौका नहीं था, जब शॉ ने अपने बल्ले से कोलकाता के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी।

दूसरा सबसे तेज अर्धशतक


इतना ही नहीं, शॉ का ये अर्धशतक IPL इतिहास में दिल्ली की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। शॉ ने इस मामले में टीम के कप्तान ऋषभ पंत की बराबरी की। पंत ने 2019 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड टीम के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मौरिस के नाम है, जिन्होंने 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों में फिफ्टी ठोकी थी।

पहले ही ओवर में बनाया रिकॉर्ड


इसके साथ ही, शॉ ने शिवम मावी के पहले ओवर में लगातार छह चौके लगाए। इसके साथ ही वे आईपीएल में पहले ओवर में लगातार छह चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। शॉ के अलावा IPL में एक ओवर में छह चौके लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले अजिंक्य रहाणे ने 2012 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान की ओर से खेलते हुए बनाया था।

Post a Comment

और नया पुराने