अक्सर ऐसा होता है की हम आपण फोन लॉक नहीं करते या कोई हमारे फोन को चोरी चुपके खोलने की कोशिश कर रहा होता है। ऐसे में आप कैसे पता लगाए की किसने आपके फोन को खोलने की कोशिश की। आपको इसके लिए एक ऐप डाउनलोड करना होगा जिसका नाम है ‘Who touched my phone’
इस ऐप की खास बात यह है कीअगर किसी ने आपका फोन अनलॉक कर लिया तो ये भी पता चलेगा कि किस ऐप को ओपन किया गया। अनलॉक करने के लिए कितना अटेंप्ट लिया गया या फिर पैटर्न ड्रॉ कैसे किए गया, ये सबकुछ इस ऐप में मिल जाता है। ये ऐप आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद है अगर आपको अपने फोन को सेफ रखना है तो।
एक टिप्पणी भेजें