इन दिनों एक व्हाट्सएप मैसेज खूब वायरल हो रहा है। इसमें व्हाट्सएप को पिंक रंग में बदलने का दावा किया गया है। मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है। साइबर विशेषज्ञों ने मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक ना करने की सलाह दी है। लिंक पर क्लिक करने पर आपका फोन हैक हो जाएगा और हो सकता है कि आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल नहीं कर पाएं। आइए जानते हैं यह पूरा मामला क्या है और इससे कैसे बचें।
राजशेखर राजहरिया ने सलाह दी है कि 'व्हाट्सएप पिंक के नाम से किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे। लिंक को क्लिक करने पर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाएगा।' वहीं, साइबर सुरक्षा से जुड़ी कंपनी वोयागेर इनफोसेक के निदेशक जितेन जैन ने कहा कि यूजर्स को यह सलाह दी जाती है कि वे गूगल या एप्पल के ऑधिकारिक ऐप स्टोर के अलावा एपीके या अन्य मोबाइल ऐप को इंस्टॉल नहीं करें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ऐप से आपके फोन में सेंध लग सकते हैं और फोटो, एसएमएस, संपर्क आदि जैसी सूचनाएं चुरायी जा सकती हैं।
एक टिप्पणी भेजें