भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में अपने खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को A+ ग्रेड में रखा गया है। इस ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को बीसीसीआई की ओर से सालाना वेतन के तौर पर सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये मिलते हैं। खास बात ये है कि जितना वेतन कोहली को मिलता है वो लगभग पाकिस्तान की पूरी टीम को मिलने वाले सालाना वेतन के बराबर है। विराट के अलावा रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी A+ ग्रेड में शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) हर साल अपने खिलाड़ियों की फीस पर 7।4 करोड़ रुपये खर्च करता है, जो कि अकेले लगभग विराट के वेतन के बराबर है। इसके अलावा विराट की कमाई का एक बड़ा हिस्सा विज्ञापन से भी आता है और वो दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।
एक टिप्पणी भेजें