खुशखबरी! अब बिना इंटरनेट के ले पाएंगे Whatsapp का मजा, आ रहा है नया अपडेट


 लंबे समय तक इंतजार करने के बाद वॉट्सऐप ने हाल ही में डेस्कटॉप ऐप में वॉयस और वीडियो कॉलिंग फीचर को अपडेट कर दिया है। इसका मतलब है कि वॉट्सऐप यूजर्स डेस्कटॉप ऐप के जरिए अपने दोस्तों और जानने वालों से कॉल पर बात कर सकते हैं।


हालांकि डेस्कटॉप ऐप से कॉल करने के लिए आपके डिवाइस में माइक्रोफोन और वेबकैम का सपोर्ट होना चाहिए। इसके बाद आप अपने लैपटॉप या फिर कम्प्यूटर से किसी से भी वन टू वन वॉयस या वीडियो कॉल के जरिए बात कर सकते हैं। हालांकि अभी तक डेस्कटॉप वर्जन में ग्रुप पर वॉयस और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट नहीं मिला है यानी आप एक बार में सिर्फ एक यूजर को कॉल कर सकते हैं। हालांकि कंपनी ने यूजर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें पोर्ट्रेट और लैंडस्केप दोनों का ऑप्शन दिया है। इसके अलावा आप कुछ दिनों बाद आपके फोन में इंटरनेट न होने के बावजूद भी वीडियो और वॉयस कॉल कर सकेंगे।


वॉट्सऐप से जुड़ी हर जानकारी मुहैया करवाने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है। WABetaInfo ने ट्वीट मे कहा है कि आपके फोन के इंटरनेट से कनेक्ट न होने पर आपके टेस्कटॉप कॉल में किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। फ्यूचर अपडेट्स में मल्टी डिवाइस सपोर्ट आने के बाद आप फोन में इंटरनेट न होने के बावजूद भी कॉल और मैसेज कर सकेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने