एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा अक्सर अपने बोल्ड लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इसी बीच सौंदर्या शर्मा का होली पर करवाया एक फोटोशूट भी जमकर सुर्खियां बटौर रहा है। बनारस के घाट पर बैठकर करवाए इस फोटोशूट की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं।
लुक की बात करें तो सौंदर्या व्हाइट कलर की साड़ी जिस पर गोल्डन बॉर्डर बना था पहने दिख रही हैं। इस सिंपल सी एथिनिक साड़ी के साथ सौंदर्या ने बैकलेस ब्लाउज कैरी किया था।
ये फोटोशूट सौंदर्या ने बनारस के घाट पर रंगों के साथ पोज दे रही हैं। सौंदर्या ने इस लुक को पूरा ट्रेडिशनल बनाने के लिए बालों में गजरा लगा रखा है।
सौंदर्या ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, काजल और बिंदी से कंप्लीट किया है। वहीं हाथों में वो रंगों की थाली लिए मुस्कुरा रही हैं।
सौंदर्या को अस्सी घाट पर बैकलेस ब्लाउज में पोज देते देख ट्रोलर्स ने ट्रोल कर दिया। एक यूजर ने कहा कि ऐसे शुभ जगह पर कम से कम पूरे कपड़े पहनने चाहिए। एक ने लिखा- कम से कम पावन जगहों पर तो सही से कपड़े पहनने चाहिए।
काम की बात करें तो सौंदर्या साल 2017 में फिल्म 'रांची डायरीज' में नजर आ चुकी हैं। इसमें उन्होंने गुड़िया नाम की एक स्मॉल टाउन गर्ल का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल जैसे बड़े एक्टर भी थे।
एक टिप्पणी भेजें