दिल्ली में फिर तेज हुई कोरोना का रफ्तार, एक दिन में मिले इतने मरीज


 दिल्ली में एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का आंकड़ा 1900 के पार हो गया है, जबकि छह लोगों की कोरोना से जान चली गई है। यह संख्या इस वर्ष अब तक सर्वाधिक दैनिक आंकड़ा है। इस साल 23 मार्च को पहली बार दैनिक आंकड़ा 1,000 को पार किया था और कंटेनमेंट जोन की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। विगत एक सप्ताह से भी कम समय में 800 नए कंटेनमेंट जोन बने हैं। 


दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस आए हैं। यहां रविवार को एक दिन में कोरोना के 1904 नए मामले आए हैं। इससे पहले 13 दिसंबर 2020 को एक दिन में 1984 केस आए थे। कोरोना की संक्रमण 2।77 फीसदी हो गई है। 11 दिसंबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। 11 दिसंबर को संक्रमण दर 3।33 फीसदी थी। 


दिल्ली में गत 24 घंटे में कोरोना से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 11,012 हो गई है। कोरोना से सक्रिय मरीजों की संख्या आठ हजार के पार यानी 8032 है। 22 दिसंबर 2020 के बाद से सबसे बड़ी संख्या 22 दिसंबर को 8735 सक्रिय मरीज थे। होम आइसोलेशन का आंकड़ा साढ़े चार हजार से ज्यादा यानी 4639 है। 22 दिसंबर 2020 को होम आइसोलेशन में 4790 मरीज थे।

Post a Comment

और नया पुराने