शतक जड़ने के बाद केएल राहुल क्यों कान पकड़ कर अनोखे अंदाज में मनाते हैं जश्न, जानिए


भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने शुक्रवार को शानदार शतक ठोक अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा दिया। केएल राहुल टी 20 श्रंखला के चार मैचों में महज 0,1,0 और 14 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे, हालांकि ये अलग बात है कि केएल राहुल टी 20 में दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज हैं। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले वनडे में शानदार 62 रन बनाने वाले केएल राहुल ने शुक्रवार को दूसरे वनडे में 7 चौके और दो छक्के ठोक 114 गेंदों पर 108 रन की शानदार पारी खेली। केएल राहुल का यह वनडे में पांचवां शतक है। 

खास बात यह रही कि केएल राहुल शतक बनाने के बाद अलग ही अंदाज में सेलिब्रेट करते नजर आए। राहुल ने शतक जमाने के बाद दोनों कान दोनों हाथों की अंगुलियों से बंद कर लिए। क्रिकेटप्रेमियों में ये नजारा चर्चा का विषय बना हुआ है। आखिर क्या वजह है कि केएल राहुल हर बार शतक बनाने के बाद कान पकड़ लेते हैं। 

पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में केएल राहुल ने 102 रन बनाने के बाद इसी तरह कान पकड़ लिए थे। हालांकि उस वक्त उन्होंने इसे राज ही रहने दिया, लेकिन अब उन्होंने इसका खुलासा कर दिया है कि आखिर वह इस तरह कान क्यों बंद कर लेते हैं। 

दरअसल, केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा, ये उन लोगों का शोर बंद करने के लिए था, जिन्होंने पिछले दिनों उन्हें नीचे खींचने की कोशिश की। 

उनकी पारी के बाद जब केएल राहुल से जश्न के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, यह आत्म-व्याख्यात्मक है। यह केवल शोर को बंद करना है, किसी का अनादर करना नहीं। कई ऐसे लोग हैं, जो आपको नीचे खींचने और आलोचना करने की कोशिश करते हैं। कई बार, आपको उनकी उपेक्षा करने की आवश्यकता होती है। इसलिए यह सिर्फ एक संदेश है उस शोर को बंद करने के लिए।

Post a Comment

और नया पुराने