Samsung ने शुक्रवार को Galaxy A32 4G को लॉन्च कर दिया है। वहीं इसी महीने की शुरुआत में सैमसंग ने यूरोप में A32 4G 5G स्मार्टफोन को पेश किया था। गैलेक्सी A32 4G के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत से जुड़ी कोई जानकारी आधिकारिक तौर और नहीं दी गई है।
गीज़मो चाइना की रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A32 4G का का वजन 184 ग्राम है। इस डिवाइस में Infinity-U notch डिज़ाइन के साथ 6.4-इंच S-AMOLED डिस्प्ले है। यह फ़ोन फुल HD + रिज़ॉल्यूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
गैलेक्सी ए 32 सैमसंग का पहला ए-सीरीज़ स्मार्टफोन है जिसमें 90 हर्ट्ज का डिस्प्ले होगा। AMOLED स्क्रीन के साथ एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी जोड़ा गया है।
Samsung Galaxy A32 4G के कैमरे की बात करें तो इस फ़ोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डिवाइस के रियर-माउंटेड कैमरा मॉड्यूल में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।
Galaxy A32 4G में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर या Helio G85 प्रोसेसर हो सकता है, लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है की इस फ़ोन में कौन सा प्रोसेसर लगा है। फोन 4 जीबी, 6 जीबी, और 8 जीबी जैसे कई रैम ऑप्शन्स में उपलब्ध कराया जा सकता है। यह 64 जीबी और 128 जीबी जैसे स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
गैलेक्सी A32 4G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह स्मार्टफोन Awesome ब्लैक, Awesome वाइट, Awesome ब्लू और Awesome वायलेट कलर में लॉन्च किए गए हैं।
बता दें कि Galaxy A32 4G और 5G के स्पेसिफिकेशन्स में काफी अंतर है। इन दोनों फ़ोन का चिपसेट अलग-अलग होगा।
5G वेरिएंट में 6.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो HD+ रिज़ॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। 5G वेरिएंट में 48 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और यह एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। वहीं 4G वैरिएंट आपको इससे अलग मिलेगा।
एक टिप्पणी भेजें