भारत में खेला जाएगा इस साल आईपीएल , इन स्टेडियमों में होगें मैच


बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पिछला सीजन कोरोना के चलते यूएई में खेला गया था, लेकिन अब इंडियन प्रीमियर लीग भारतीय फैंस के बीच ही खेली जाएगी।


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 14 का आयोजन भारत में ही होगा, जिसके लिए मुंबई के वानखेड़े, ब्रेबोर्न और डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई का रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम और पुणे के पास बने महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम को चुना गया है। वहीं अहमदाबाद के मोटेरा में बने सरदार पटेल स्टेडियम में नॉक आउट मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं, जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है।


भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल ने शनिवार को इस बात के संकेत दिए थे। आईपीएल की संचालन परिषद के सदस्य धूमल ने कहा "बोर्ड को यकीन है कि 2021 आईपीएल भारत में ही हो सकेगा। हम भारत में आईपीएल कराने पर काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यह संभव होगा। इस समय बैकअप के बारे में सोच ही नहीं रहे। हम सभी भारत में ही इसका आयोजन चाहते हैं। इस समय भारत यूएई से अधिक सुरक्षित है। उम्मीद है कि हालात स्थिर रहेंगे और सुधरते जाएंगे।"

Post a Comment

और नया पुराने