ऑस्ट्रेलिया में ऐेतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने घर हैदराबाद पहुंच गए हैं। देश लौटते ही सिराज सबसे पहले अपने पिता की कब्र पर गए और उन्हें श्रद्धांजली दी। इस दौरान वह बेहद भावकु भी दिखे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीते के बाद उन्होंने खुद को एक तोहफा दिया है। जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
सिराज ने खुद को तोहफा देते हुए बीएमडबल्यू कार ली है। उन्होंने इस कार की फोटो सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने इसके साथ ही अपनी नई कार की वीडियो भी शेयर की है। सिराज ने अपने मेहनत और प्रतिभा के दम पर कार ली है। बता दें कि सिराज का जन्म गरीब परिवार में हुआ है। उनके पिता ने उन्हें ऑटो चलाकर इस मुकाम तक लेकर आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद सिराज हवाई अड्डे से सीधा अपने पिता गौस मोहम्मद की कब्र पर फूल चढ़ाने गए। और अब एक दिन बाद ही सिराज ने अपने इंस्टग्राम पर नयी कार की तस्वीर पोस्ट की। सिराज चाहते तो काफी पहले ही कार खरीद सकते थे, लेकिन टीम इंडिय के लिए करियर की शुरुआत करने और धूम मचाने के बाद इस 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कार खरीदने का फैसला किया। इस कार की कीतम पचास लाख रुपये के आस-पास है।
एक टिप्पणी भेजें