सर्दियों में कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता हैं डैंड्रफ, इस समस्या से छुटकारा दिलाएंगी ये 5 घरेलु चीज़ें

 
डैंड्रफ की समस्या तो वैसे किसी भी मौसम में हो सकती हैं लेकिन सर्दियों में ये कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है जो कई बार अच्छी तरह से शैंपू करने के बाद ही दूर नहीं होती। बहुत ज्यादा केमिकल भरे शैंपू का इस्तेमाल आपके बालों की क्वालिटी और क्वांटिटी दोनों कम कर सकता है। तो आज हम कुछ ऐेसे घरेलू ऑप्शन के बारे में बताएंगे जिनसे बिना किसी साइड इफेक्ट के पा सकते हैं डैंड्रफ से छुटकारा....

दही


सर्दियों में स्कैल्प में नमी बनाए रखने के लिए दही है बेहद उपयोगी। एसिड और कंडीशनिंग गुणों की वजह से दही डैंड्रफ हटाने में लाभदायक है। तो इसके लिए सिर और बालों में थोड़ा सा दही लगाएं और इसे कम से कम 1 घंटे तक इसे लगा रहने देते हैं। फिर शैंपू से धो लें। जल्द असर के लिए हफ्ते में दो से तीन बार इस प्रोसेस को दोहराएं।

नींबू


नींबू के ताजे रस को निकालकर स्केल्प पर लगाएं। अगर स्कैल्प पर जलन हो तो नींबू में पानी मिला सकती हैं। 5 मिनट तक इसको बालों में लगे रहने दें और इसके बाद शैम्पू से बालों को धो लें।

प्याज का रस


प्‍याज में सल्‍फर की मात्रा मौजूद होती है जो बालों के ग्रोथ के लिए बहुत ही उपयोगी है। प्‍याज बहुत ही अच्छा एंटी-बैक्‍टीरियल होता है जो सिर के इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है और रूसी भी दूर करता है। प्‍याज के रस से अपने सिर की मालिश करें और 15 मिनिट बाद शैम्‍पू से धो लें।

एलोवेरा


एलोवेरा के एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण रूसी से बचाने में मदद करते हैं। अपने बालों में शैंपू करने से पहले सिर की एलोवेरा जेल से मालिश करें। एलोवेरा सिर की खुजली को शांत करता है। रूसी दूर करने के घरेलू उपाय में एलोवेरा का खास महत्व है।

अंडा


अंडे का सेवन आपके शरीर में पोषक तत्वों की कमी को दूर करता है लेकिन इसका इस्तेमाल बालों के लिए भी बहुत ही उपयोगी है। अंडे के वाइट पार्ट को निकाल कर इसका पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाएं। ऐसा करने से बालों की रूसी दूर हो जाएगी और सिर मे खुजली नहीं होगी।  

Post a Comment

और नया पुराने