मोबाइल इंटरनेट की स्पीड हो गई हैं स्लो तो ये ट्रिक्स अपनाएं, स्पीड से करेगा काम!


 अगर आप मोबाइल डेटा यानी मोबाइल इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो कई बार इसकी स्पीड स्लो हो जाती है। ऐसा तब होता है, जब आपका मोबाइल डेटा ठीक से काम नहीं करता है। इसकी कई वजहें हो सकती हैं। तत्काल आप भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास तरीके अपनाने होते हैं, ये आपको मोबाइल डेटा को रीस्टोर करने में मददगार होते हैं। 


1. अगर आपके मोबाइल फोन में डेटा ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसका एक आसान तरीका है अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल डेटा ऑप्शन को डिसेबल करना और फिर कुछ सेकंड के बाद इसे फिर से इनेबल करना। ऐसा करने के लिए आप या तो सेटिंग मेनू पर जा सकते हैं या नोटिफिकेशन शेड से सीधे मोबाइल डेटा को डिसेबल कर सकते हैं। 

2. मोबाइल डेटा को रीस्टोर करने का यह एक और तरीका है। इसमें फ्लाइट मोड को एक बार डिसेबल करें और कुछ सेकंड के बाद उसे इनेबल करें। फ्लाइट मोड आपके फोन के हर तरह की कनेक्टिविटी को तत्काल बंद स्टॉप कर देता है। दोबारा इनेबल करते हैं कनेक्टिविटी रिफ्रेश हो जाती है।


3. कई बार हमें यह ध्यान नहीं रहता है कि डेटा पैक के खत्म होने की तारीख कब है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल डेटा काम नहीं कर रहा है तो प्लान की तारीख को चेक करें कि कहीं यह खत्म तो नहीं हो गया है।

4. आपके मोबाइल डेटा की स्पीड को रिफ्रेश करने के लिए आप अपने मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकालकर फिर से सिम डालें। मोबाइल फोन से सिम कार्ड निकालने के लिए आपको एक Sim Ejector tool की जरूरत पड़ सकती है। 


5. यह एक बेहद ही आसान तरीका है। आप अपने फोन को जब रीस्टार्ट करते हैं और दोबारा स्विच ऑन करते हैं तो मोबाइल डेटा रीस्टोर हो जाता है। इस पैटर्न पर लैपटॉप, पीसी और दूसरे गैजेट्स भी रीस्टोर हो जाते हैं।

Post a Comment

और नया पुराने