हिना खान का बिंदास अंदाज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देख क्रेज़ी हुए फैन्स


 एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना फोटोशूट करवाया है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। 


इन तस्वीरों में एक्ट्रेस बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में हिना खान ब्राउन कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपनी आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।


हिना खान की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बात दें, हिना खान अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ साझा करती नजर आ रही हैं। उनके हर वीडियो की तरह यह वीडियो भी इंटरनेट पर छाया हुआ है।


हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर नजर आई थीं। फैन्स को उनका गेम पसंद भी आया था। इसी साल हिना खान की वेब सीरीज 'डैमेज्ड 2' भी रिलीज हुई थी। 


इसके अलावा वह नागिन के चौथे सीजन में नागेश्वरी का रोल भी करती नजर आई थीं। हिना खान ने अपने टीवी करियर में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की। वह बॉलीवुड फिल्म 'हैक्ड' में भी काम कर चुकी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने