राजस्थान में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में रिकार्ड के साथ बढ़ोत्तरी

 
राजस्थान में कोरोना के नए पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हर दिन नए रिकार्ड के साथ बढ़ोत्तरी हो रही है। शनिवार को पहली बार नए कोरोना पॉजिटिसव की संख्या तीन हजार के पार रही और नया रिकार्ड बना। प्रदेश में कोरोना के 3 हजार 7 नए पॉजिटिव आए और 16 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। सबसे ज्यादा रिकार्डतौड़ कोरोना पॉजिटिव राजधानी जयपुर में आए और यहां 4 मौत भी हुई। प्रदेश में शनिवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 21 हजार 951 रही, वहीं 1963 मरीज को कोरोना से ठीक हुए।


एक तरफ कोरोना ने जहां पूरे प्रदेश में कोहराम मचा दिया है वहीं करौली ऐसा जिला है जो कोरोना संक्रमण को देखते हुए सबसे ज्यादा सुरक्षित बना हुआ है। राजस्थान में कोरोना विस्फोट के बावजूद शनिवार को करोली में एक भी नया पॉजिटिव सामने नहीं आया। अभी तक सबसे कम 986 कोरोना के मरीज प्रतापगढ़ में सामने आए। उसके बाद 1272 मरीज करौली में सामने आए हैं।


जयपुर में 551, जोधपुर में 444, कोटा 203, अजमेर 210, अलवर 139, बीकानेर 215, भीलवाड़ा 128, श्रीगंगानगर 115, बांसवाड़ा 4, बांरा 31, बाड़मेर 53, भरतपुर 56, बूंदी 29, चित्तौडगढ़़ 55, चूरू 28, दौसा 30, धौलपुर 12, डूंगरपुर 39, हनुमानगढ़ 26, जैसलमेर 24, जालौर 17, झालावाड़ 15, झुंझुनूं 46, नागौर 94, पाली 84, प्रतापगढ़ 4, राज।समंद 27, सवाई माधौपुर 43, सीकर 95, सिरोही 23, टोंक 85 व उदयपुर में 82 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।

Post a Comment

और नया पुराने